Archive for September, 2020

Auto unit Transport Department Delhi issued fittness for 15 years to auto’s

September 16, 2020

आटो रिक्शा युनिट दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा रद्द किए गए आटो रिक्शा के वाहनों को १५ वृषो के फिटनेस सर्टिफिकेट देकर दिल्ली की सड़कों पर किसी भी प्रकार की दुर्धटना और बुरी हरकतों को पनपने के हालात उत्पन्न कर दिए हैं।

टाॢस्पौर्ट आपरेटर और लेबर वैलफेयर एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (टोलवा)ने सभी सबुतो को इकट्ठा करके शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद परिवहन विभाग दिल्ली द्वारा विजीलेंस ब्रांच को इस मामले की जांच करने के लिए जांच कमेटी बनाने और जांच करने के आदेश दिए।

सौजन्य से

Tolwa

Watch “पूरा Transport Department, Authority और सब घिरे! कमर्शियल वाहनों की 10 साल की Fitness? NTV/Exclusive” on YouTube

September 13, 2020

दिल्ली परिवहन विभाग के ऑटो यूनिट द्वारा जिन ऑटो के रजिस्ट्रेशन रद्द हुए थे उनको पुरी लाइफ यानि 15 साल की फिटनेस देकर और आफिस से उनकी फाइलों को गायब करा कर अनाधिकृत तरीके से दिल्ली की सड़कों पर चलवा कर ना जाने कितनों की जिंदगी खतरे में डाल दी है।
अगर इन मे से किसी भी आटो में कोई हादसा या कोई दुर्घटना या हमारी बहन बेटियो के साथ कोई दुर्व्यवहार हो जाय तो करने वालो को कहा से पकड़ा जायेगा,दिल्ली की सड़कों मे निर्भया काड जैसी स्थिति उत्पन्न करने वाले इन आफिसरो पर कोई कार्रवाई ना करने वाले उच्चाधिकारी भी इस के जिम्मेदार है। आप सबके बीच में ऐसी खबर को लाने और उस पर आप सब के सहयोग से दिल्ली को प्रथम महिला सुरक्षित प्रदेश बनाने के प्रयास मे,

न्यूज ट्रांसपोर्ट विशेष